रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमरी में शुक्रवार देर शाम एक ही परिवार की तीन बच्चियों की सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक तीनों बच्चियां आपस में सगी बहनें थीं।

गोविंदगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तमरी निवासी राजकुमार रजक की तीनों बेटियों- नौ वर्षीय सुहानी रजक, सात वर्षीय तान्वी रजक और छह वर्षीय जाह्नवी रजक नाग पंचमी के अवसर पर कपड़े की गुड़िया बनाई थीं। तीन बहनें शाम को उन गुड़िया को पानी में बहाने के लिए गई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि जल भराव होने के चलते बच्चियों को सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे का पता नहीं चल पाया और पैर फिसलने से तीनों गड्ढे में गिरकर पानी में डूब गईं। पुलिस ने बच्चियों के शव को टैंक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।