राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले के पदधरी कस्बे में बुधवार को एक बुजुर्ग दंपती और उनके 35 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पदधरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के मोटा रामपुर गांव के पास सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एक ऑटो रिक्शा से तीनों के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया, ‘‘मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिससे पता चलता है कि आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य चितांओं के चलते परिवार ने यह कदम उठाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान कादर मुकासम (62), उसकी पत्नी फरीदाबेन (59) और बेटे आशिक (35) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कादर रिक्शा चालक था।
बताया जा रहा है कि रिक्शे में बैठकर पूरे परिवार ने जहर पी लिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना स्थल पर एक रिक्शा भी मिला है और माना जा रहा है कि ये तीनों लोग राजकोट से रिक्शा से ही पदधारी पहुंचे थे। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। एक साथ तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया और सुबह घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मरने वाले लोग राजकोट के रहने वाले हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।