नई दिल्ली । ‘आप’ के तीन दिग्गज अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन हारे ।

दिल्ली की 13 हॉट सीट्स ऐसी थीं जिन पर सबकी निगाहें टिकी थीं। इनमें से ज्यादातर पर आप मुंह के बल गिरी है। जनता ने उन तीन दिग्गजों को भी खारिज किया जो आप का बड़ा चेहरा माने जाते रहे। सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया वो नाम हैं जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा, जेल गए और चुनाव में भी मात मिली।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से शकूरबस्ती, जंगपुरा और नई दिल्ली पर सबकी निगाहें जमी थीं। आप कैबिनेट के तीन बड़े नाम यहां से लड़े, लेकिन नतीजे इनके पक्ष में नहीं आए। पार्टी को सबसे बड़ा झटका पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की हार से लगा है। उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है। 4000 से भी ज्यादा मतों से उन्हें भाजपा के प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है।