ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के पुराना सराफा बाजार स्थित आनंद ज्वेलर्स दुकान पर दिनदहाडे तीन हथियार बंद बदमाशों ने देर शाम लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले ताबडतोड दो फायर किए फिर ज्वेलर्स की दुकान पर बैठे व्यापारी को कट्टा अड़ाकर। दुकान का सोना लूटकर हथियारों को लहराते हुए भाग गए। बदमाश भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए होंगे तब पुलिस के आला अधिकारियों ने सूने नाकों को साल करने के निर्देश दे दिए। पुलिस घटना के बाद की जाने वाली कार्यवाही करने में कभाी पीछे नहीं रहती है। रात को पुलिस ने चैकिंग अभियान भी चलाया पर वो बात अलग है कि पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं आया।
पुलिस के अनुसार शनिवार की देर शाम को आनंद सोनी अपनी दुकान में शाम को दुकान की दियावती कर पूजा कर रहे थे। तभी तीन हथियार बंद बदमाश आ गए। सबसे पहले उन्होंने दो हवाई फायर किए। एक फायर व्यापारी की दुकान की शटर में जाकर लगी। इस घटना के बाद दोनों बदमाशों ने दुकान मालिक व उसके साथी को कट्टा अड़ा दिए। तीसरे बदमाश ने दुकान में रखे लॉकर से माल समेट लिया। इसके बाद बदमाश मौके से बाइक पर बैठकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भिण्ड शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। बाद में घटना स्थल पर भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंचे। घटना के बाद पूरे बाजार में व्यापारी सड़क पर आ गए। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी की पड़ताल के लिए डीवीआर जब्त कर लिया है।
घटना के बाद दुकान मालिक आनंद सोनी की हालत बिगडने पर उन्हें घर ले जाया गया। बारदात में कितने लाख का सोना लूट के ले गए इसकी जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी पर बाद में बताया गया यह लूट 20 से 25 लाख की हुई है। घटना के बाद व्यापारी दहशत में आने के बाद समूचा बाजार बंद कर दिया गया तथा व्यापारी पुलिस के विरोध में सडक पर उतर आए।
भिण्ड शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक प्रवीण चौहान ने बताया है कि तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। दुकान में सीसीटीवी कैमरे थे। डीबीआर जब्त कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा ही है। बारदात को अंजाम देने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस अभी तक तो कुछ भी नहीं कर पाई है।