ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के पुराना सराफा बाजार में स्थित आनंद ज्वेलर्स दुकान पर तीन हथियार बंद बदमाशों ने देर शाम को लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले दो फायर किए, फिर ज्वेलर्स दुकान पर बैठे व्यापारी को कट्टा अड़ाकर दुकान का सोना लूटकर हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए।

जनकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को आनंद ज्वेलर्स के संचालक आनंद सोनी अपनी दुकान में लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर अगरबत्ती लगा रहे थे। तभी तीन हथियार बंद बदमाश आ गए। सबसे पहले उन्होंने दो हवाई फायर किए। एक फायर व्यापारी की दुकान की शटर में जाकर लगी। इस घटना के बाद दो बदमाशों ने दुकान मालिक व उसके साथी को कट्टा अड़ा दिए। तीसरे बदमाश ने दुकान में रखे लॉकर से सोने के जेवरात लूट लिए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भिण्ड शहर कोतवाली पुलिस भिण्ड देहात थाना पुलिस पहुंच गई। घटना स्थल पर भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंचे। घटना के बाद पूरे बाजार में व्यापारी सड़क पर आ गए। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी की पड़ताल के लिए डीवीआर जब्त कर लिया है। नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।

घटना के बाद दुकान मालिक आनंद सोनी की हालत बिगडने पर उन्हें घर ले जाया गया है। बारदात में कितने लाख का सोना लूट के ले गए इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना के बाद व्यापारी दहशत में आने के बाद समूचा बाजार बंद कर दिया गया तथा व्यापारी पुलिस के विरोध में सडक पर उतर आए।

भिण्ड शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक प्रवीण चौहान ने बताया है कि तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। दुकान में सीसीटीवी कैमरे थे। डीबीआर जब्त कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा ही है। बारदात को अंजाम देने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

भिण्ड शहर में प्रतिदिन एक न एक बारदात होने से शहर के व्यापारी दहशत में अपना कारोवार कर रहे है। दहशत फैलाने के लिए आए दिन शहर में गोलीवारी की घटनाएं हो रही है। बदमाशों के होंसले बुलंद है। शहर में पुलिस दिखाई नहीं देती। पुलिस के अधिकारी और थानों की पुलिस शहर में घूमने की वजाए अपनी जुगाड में लगी रहती है। इसका नतीजा है कि बदमाश दिन दहाडे बारदात को अंजाम देकर भाग जाते है। शहर में चैकिंग के नाम पर एक भी नाका नहीं है।