भोपाल । राजधानी भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित हनुमान और दुर्गा मंदिर में चार दिनों से प्रवास कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को शिवराज सरकार को खुली धमकी दी। उमा भारती ने कहा, ”शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा।”

जनता की आवाज नहीं सुनने का हश्र दिखेगा
उमा भारती ने कहा कि पुलिस वाले रात में डर रहे थे कि दीदी आग न लगा दें, लेकिन शराब नीति आने तक हम कुछ नहीं करेंगे। शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा। प्रदेश की हजारों शराब दुकानों पर वो होगा, जो नजीर बनेगा। ऐसा उदाहरण देखने को मिलेगा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज नहीं सुनोगे तो क्या हो सकता है।

आज शाम ओरछा पहुंचेंगी उमा भारती
उमा भारती ने कहा कि अयोध्या बायपास मंदिर में चार दिन का प्रवास बहुत आनंदमयी रहा। दुर्गा और हनुमान को साक्षी मानकर यहां से आज जा रही हूं, कल शाम को ओरछा पहुंचुंगी। उमा भारती ने कहा कि मेरे मन में कार्यक्रम का जो मूल रूप था, वह मधुशाला से गौशाला की ओर की कल्पना थी। केन-बेतवा प्रोजेक्ट में इसको मैंने निश्चित किया कि उस योजना का जो केड (कमांड एरिया डेवलपमेंट) प्रोजेक्ट है, गुजरात के आणंद डेयरी से सीखते हुए हम दुग्ध क्रांति खड़ी कर देंगे।

शराब दुकान को गौशाला बनाएंगी
उमा भारती ने कहा कि दुग्ध क्रांति तो रुकी पड़ी है, लेकिन शराब की तो जैसे बाढ़ आई हुई है। इसलिए ओरछा पहुंचने से पहले यह बात मेरे मुंह से निकलनी ही थी। परसों ओरछा में इसका एक उदाहरण जरूर प्रस्तुत होगा। ओरछा के ठीक मुहाने पर राम राजा सरकार के प्रवेश द्वार के ठीक पहले शराब की जो दुकान है, वह अवैध है। विधि विभाग की भूल से शराब व्यवसायी को कोर्ट से स्टे मिल गया है। इसलिए मैं परसों मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं। यह एकमात्र उदाहरण होगा, बाकी मैं नई शराब नीति की प्रतीक्षा करुंगी।

सीएम ने कहा था 31 को घोषित होगी शराब नीति
उमा भारती ने कहा, ”21 जनवरी को शिवराज जी के साथ हुई मेरी मुलाकात में स्वयं मुख्यमंत्री जी ने मुझे बताया कि 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा करेंगे, क्योंकि यही नियम है। यदि जनहित, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों का भविष्य, उसको ध्यान में रखकर यह तारीख आगे बढ़ाई गई है तो यह बहुत स्वागत योग्य है।