भोपाल । मध्यप्रदेश में अब पत्थरबाजी, धरना-प्रदर्शन और आंदोलनों के दौरान निजी और शासकीय संपति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार निजी एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण एवं वसूली अधिनियम लेकर आ रही है।
उन्होंने कहा कि निजी एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण एवं वसूली अधिनियम में क्लेम ट्रिब्यूनल के माध्यम से मौजूदा प्रावधानों को और सख्त किया जा रहा है।
गृहमंत्री दतिया पहुंचे और ट्वीट किया कि मेल-मिलाप और मुलाकातें लोगों के दुख-दर्द और उनकी परेशानियां बांटने और उन्हें दूर करने का अवसर भी देती हैं। आज दतिया निवास पर क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा की। इन समस्यायों का यथासंभव निराकरण किया। दतिया में दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं से रूबरू होने का भी अवसर मिला।दतिया में आटारा के तालाब हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।