नोएडा, पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी इन दिनों खूब चर्चा में है. कई लोग इस प्रेमी जोड़े का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं सीमा के इस तरह पाकिस्तान से भागकर भारत आने पर कई सवाल भी उठ रहे हैं.चलिए जानते हैं वो पांच सवाल जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है…
बातचीत से गायब उर्दू जुबान गायब ?
सीमा के मीडिया से बात करने के कई वीडियो वायरल हुए हैं. रिपोर्टरों से वह हिंदी में बात रही है. उसकी जुबान से उर्दू शब्द बहुत ही कम सुनाई दे रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि मूलरूप से सिंध प्रांत के खैरपुर और शादी के बाद कराची में रहने वाली महिला दो महीने में बिना उर्दू शब्दों का प्रयोग किए इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेगी ?
क्यों रखे थे चार मोबाइल ?
सीमा को जब गिरफ्तार किया गया था तो उसके पास से पुलिस को 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 1 सिम, 1 टूटा हुआ मोबाइल, 1 गवर्मेंट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर सूची मिली थी. आखिर सीमा को चार मोबाइल रखने की क्या जरूरत थी.
सिम के बाद भी Hotspot से कॉल ?
सीमा पर पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा है कि जब सीमा नेपाल में थी तो उसके पास कई मोबाइल और सिम कार्ड थे. ऐसे में उसने फिर सचिन से बात करने के लिए नेपाल के लोगों से क्यों Hotspot लिया. वो अपने फोन से भी तो कॉल कर सकती थी ?
छह पासपोर्ट की क्या जरूरत ?
पुलिस को सीमा के पास से 6 पासपोर्ट, 5 वैक्सीनेशन कार्ड और एक पोखरा से दिल्ली तक की बस टिकट मिला. ऐसे में सीमा ने यह नहीं बताया कि पोखरा से दिल्ली का टिकट किसका था. उसके साथ तो चार बच्चे और सचिन भी था.
जांच एजेंसियों को कैसे नहीं मिली जानकारी ?
पूर्व डीजीपी ने कहा कि चलो ठीक है वो भारत आ भी गई. लेकिन दो महीने तक वो नोएडा में रही भी. इस दौरान भी किसी को कुछ पता नहीं चल सका. दो महीने तक वो इतने आराम से कैसे रबूपुरा में रही ? इस तरह एक पाकिस्तानी महिला का भारत में छुपकर रहना कोई सामान्य घटना नहीं है. जांच एजेंसियों को उससे दोबारा अच्छे से पूछताछ करनी चाहिए. जब भी कोई दूसरे देश में बिना विजा के चोरी छिपे आता है तो जांच एजेंसियां उससे कड़ाई से पूछताछ करती हैं. इस मामले में जांच एजेंसियां जुटीं और पूछताछ भी हुई लेकिन जल्द ही सीमा को छोड़ दिया गया.
बता दें, भारत में यूपी पुलिस ने इस तरह पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को 4 जुलाई के दिन गिरफ्तार कर लिया था. उसके प्रेमी सचिन को भी पुलिस ने अरेस्ट किया था. जिसके बाद फिलहाल कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है. लेकिन अभी भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है.
सीमा अब यहीं भारत में रहना चाहती है तो वहीं उसका पहला शौहर चाहता है कि वह वापस लौट आए. सीमा का कहना है कि वह पहले पति गुलाम हैदर के साथ नहीं रहना चाहती. बल्कि सचिन के ही साथ उसकी पत्नी बनकर ताउम्र रहना चाहती है.इस लिंक में पढ़ें सीमा के पाकिस्तान से भारत भागकर आने की पूरी कहानी- ’10-10 घंटे के वीडियो बनाए, दो दिन रोते रहे…’, सीमा ने बयां किया सचिन से जुदा होने का दर्द.
सीमा ने बताया कि हालांकि, उन्होंने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी कर ली थी. फिर भी अब वो यहां सचिन के साथ कोर्ट मैरिज करेगी. उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए. क्योंकि अगर वो पाकिस्तान गई तो उसे वहां मार डाला जाएगा. अब वह हमेशा के लिए सचिन के साथ ही रहना चाहती है. वह भारत में ही मरना पसंद करेगी.
गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार
वहीं, दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार उसने उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंका है. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती. बहरहाल, देखना ये होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है? क्या भारत सरकार उसे वापस पाकिस्तान भेजेगी या यहीं भारत में रहने की इजाजत देगी.