मुंबई। एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के तलाक पर आज यानी गुरुवार को फैमिली कोर्ट में आधिकारिक तौर पर मुहर लग गई है। मुंबई फैमिली कोर्ट ने आज इस केस में फैसला सुनाया। अंतिम फैसला आने के बाद चहल और धनश्री के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। पैपराजी के लाख पूछने पर भी दोनों ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी रही। ऐसे में अब धनश्री ने अपना नया गाना रिलीज किया है। इस गाने के बोल ने हर किसी का ध्यान खींचा और इसे एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं।
पति की बेवफाई पर बेस्ड है गाना
तलाक के दिन ही धनश्री का नया गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ है। इस गाने में धनश्री को इमोशनल होते देखा जा सकता है। गाने में धनश्री के दर्द छलका है। इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ‘देखा जी देखा मैंने’ गाने की बात करें तेा इसमें उनके अपोजिट एक्टर इश्वाक सिंह लीड रोल में नजर आए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि धनश्री को उनके पति यानी इश्वाक सिंह धोखा देते हैं। जब ये बात धनश्री को पता चलती है तो वो पति की बेवफाई को झेल नहीं पाती और उन्हें छोड़कर चली जाती हैं। गाने में अपनी आवाज ज्योति नूरन ने दी है।
गाने को धनश्री की पर्सनल लाइफ से जोड़ रहे यूजर्स
धनश्री वर्मा का ये गाना एक तरफ जहां यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इसे लोग इस गाने को धनश्री की पर्सनल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं। इस पर लगातार कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘युजी भाई सपोर्ट बटन।’ एक ने लिखा, ‘ युजी भाई की बायोग्राफी कर डाली धनाश्री मैम ने।’ एक दूसरा लिखता है, ‘सच में ये पूरी स्टोरी इन्हीं दोनों की लग रही है।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस गाने पर आ रहे हैं।