नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान को रिहाई मिल गई है और उनकी घर वापसी हो गई है। ऐसे में एक बार फिर इंडस्ट्री के नामी गिरामी लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। हाल ही में अपने जमाने के जाने-माने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने आर्यन खान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिसे सुनकर किंग खान को बुरा भी लग सकता है। एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा से जब सेलेब्स के अपने बच्चों को सही दिशा दिखाने के सवाल किया गया। तो इस पर उन्होंने कहा, ‘चुनौती हो या ना हो, ऐसा जरूर होना चाहिए। मेरा शुरू से मानना है, मैं तो प्रीच और प्रैक्टिस करता हूं, एंटी टबैको कैंपन करता हूं। मैं हमेशा कहता हूं से नो टू ड्रग्स और टबैको पर बैन लगाओ।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज मैं इस मामले में खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मेरे तीनों बच्चे लव कुश और बेटी सोनाक्षी के बारे में बहुत फक्र से कह सकता हूं मैंने इनकी अच्छी परवरिश की है। इनको ना मैंने किसी किस्म के किसी ऐसी आदत में पाया ना कभी सुना, ना देखा है, ना वह करते हैं ऐसी कोई हरकत।’ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, ‘यह माता पिता की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे पर ध्यान दें और देखें कि कहीं उनका बच्चा अकेला तो नही है, या गलत संगत में तो नहीं पड़ रहा। माता पिता को बच्चों के साथ बैठकर एक वक्त का खाना तो खाना ही चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आर्यन को सिर्फ इसलिए नहीं माफ कर देना चाहिए क्योंकि वह शाहरुख का बेटा है लेकिन सिर्फ इसी बात पर उस पर निशाना भी नहीं साधना चाहिए।’ इसके अलावा एक्टर ने कहा, ‘न्याय होना चाहिए और वह हुआ है।’ आर्यन को करीब 28 दिन तक जेल में रहने के बाद 28 अक्तूबर को कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। जिसके बाद बीते दिनों उनकी घर वापसी हो गई है। हालांकि, मामले को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। शत्रुघ्न ने आखिर में भले ये बात कह दी कि इस मामले में न्याय हुआ। लेकिन उनके शुरुआती बयान को देखा जाएं तो एक बार फिर स्टार किड्स पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है कि क्या वे ड्रग्स का सेवन करते हैं?