बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी की एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। अब इसी बीच अदिति राव हैदरी ने फैंस के साथ बहुत बड़ी गुड न्यूज़ शेयर की है। अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने सगाई के वेन्यू और सगाई की खबरों को सार्वजनिक करने की वजह का खुलासा किया है।

अदिति राव हैदरी ने की सगाई

अदिति राव हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ के साथ तस्वीर शेर की है इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ हाथ में अंगूठी प्लान्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अभी एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि,”जो भी स्पेशल होने वाला है मुझे शुरुआत एक स्पेशल जगह से करनी थी। वो मेरी फैमिली का एक मंदिर है जो 400 साल पुराना है मैं वहां जाना चाहती थी और पूजा करना चाहती थी वही मैंने एक छोटी और सिंपल सी सगाई की।”

किसके कहने पर पब्लिक की सगाई की खबर

वही अदिति राव हैदरी ने बताया कि मां के कहने पर सगाई की खबर को पब्लिक किया है। उन्होंने कहा,”हमने उस समय चल रही सभी अफवाहों को साफ करने के लिए सगाई की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। मेरी मां ने मुझसे चीजों को साफ करने के लिए कहा क्योंकि उन्हें इस बारे में लगातार कॉल आ रही थी।”