बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री नेहा शर्मा(Neha Sharma) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। नेहा शर्मा(Neha Sharma) बॉलीवुड की बहुत ही कम फिल्मों में नजर आई है लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हो रहा है दिन अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। अब इसी बीच नेहा शर्मा(Neha Sharma) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। नेहा शर्मा ने बताया कि वह कई बार कैमरे में कैद नहीं होना चाहती लेकिन फिर भी उन्हें कैद कर लिया जाता है।

गलत एंगल से फोटो खींचने पर भड़कीं नेहा

बॉलीवुड की अभिनेत्री नेहा शर्मा ने कहा कि वह कई बार ना चाहते हुए भी पैपराजी के कमरे में कैद होती हैं। इससे उन्हें ऐसा फील होता है कि उनके प्राइवेसी छीन ली गई है। एक महिला होने के नाते हम कई बार अपने तरीके से तैयार होना चाहते हैं लेकिन हमारी यह आजादी छीन ली गई है। अगर आप एक पब्लिक फेस हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ता है की चीजें हद से ज्यादा आगे नहीं जानी चाहिए। हम जानते हैं कि पैपराजी का घर तस्वीरें और वीडियोज से चलता है इसके लिए वह कड़ी धूप में मेहनत करते हैं।’

इमरान हाशमी के साथ किया था बॉलीवुड डेब्यू

नेहा शर्मा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत इमरान हाशमी के साथ की थी। पहली बार नेहा शर्मा बॉलीवुड फिल्म ‘क्रूक’ में नजर आई थी। अभी हाल ही में उनकी सीरीज इलीगल का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है अब जल्द ही वह ’36 डेज’ में दिखाई देगी। इन दिनों नेहा शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा भी बिखेर रही है।