सतना: मां शबरी की जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन आज मध्यप्रदेश के सतना में किया गया. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. अमित शाह ने कहा कि – मां शबरी विश्व कल्याण करने वाली मां है. उन्होंने सीएम शिवराज की भी जमकर तारीफ की और प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनाने की बात कही.

अमित शाह ने इस महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के काम गिनाएं. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी 70 साल में जनजाति समाज से किसी को भी राष्ट्रपति नहीं बनाया लेकिन नरेंद्र मोदी भाई ने गरीब आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर जनजाति समाज का सम्मान बढ़ाया है.

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं तीसरी बार मां शारदा की भूमि पर आया हूं. उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि वो गरीबों के हितैषी और प्रदेश के सबसे लोकप्रिय सीएम है. उन्होंने कहा कि जब मैं जबलपुर आया था तो सीएम शिवराज ने मेरी मौजूदगी में 14 घोषणाएं की थीं. मुझे लगा अगर ये घोषणाएं पूरी नहीं हुई तो आदिवासी भाई बहन मुझे पकड़ेंगे. लेकिन आज cm शिवराज ने उन्हें पूरा कर दिया है. ये ही बीजेपी की विशेषता है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 532 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देते हुए कोल समाज की बहनों को हर माह 1000 रुपये आहार अनुदान देने की घोषणा की.

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि थोड़े समय के लिए एमपी में पंजे की सरकार आई थी, उसने जनजातियों के लिए बनाई योजनाओं को बंद कर दिया. लेकिन उसकी सरकार गिर गई, लेकिन अब शिवराज ने फिर उस योजनाओं को शुरू कर दी. मोदी और शिवराज के नेतृत्व में डबल इंजर की सरकार चल रही है.

सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में कोल समाज लोग भूमिहीन हैं. हम संकल्प लेते है कि कोल समाज के हर भूमिहीन को रहने की जगह देंगे. समाज की बेटे-बेटियों को व्यापार के लिए लोन, ब्याज की सब्सिडी सरकार देगी और गारंटी भी लेंगे. 1 लाख पदों पर भर्ती होनी है, उसमें कोल समाज पीछे न रहे इसलिए हम रीवा में पीजी हॉस्टल और सतना में गर्ल्स होस्टल बनाएंगे. जिससे युवा परीक्षा की तैयारी कर पाएं.