बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने कामयाबी हासिल करने के लिए अपने नाम तक बदल डाले हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए सेलिब्रिटीज क्या-क्या नहीं करते हैं। कोई न्यूरोलॉजी के अनुसार अपना नाम चेंज करता है, तो कोई ज्योतिषी के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग में कुछ एक्स्ट्रा लेटर ऐड कर लेता है या निकाल देता है। कुछ तो ऐसे भी हैं, जो किसी की सलाह से नहीं बल्कि आपने आप ही अपना नाम बदल लेते हैं। तो आइए जानते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपने असली नाम को बदला है।

निया शर्मा
निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। निया ने काली, जमाई राजा, ख़तरों के खिलाड़ी और नागिन जैसे शो में काम किया है। निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा था। लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने नेहा को निया में बदल दिया। बता दें निया एशिया की सेक्सिएट वुमन की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आई थीं।

रश्मि देसाई
टीवी शो ‘उतरन’ से लोगों को अपना दिवाना बना देने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि उनका असली नाम शिवानी देसाई है। रश्मि की मां ने उनका नाम एक प्रोफेशनल न्यूरोलॉजिस्ट के कहने पर शिवानी से बदल कर दिव्या देसाई कर दिया था। बाद में उन्होंने इसे रश्मि देसाई कर लिया। रश्मि ने ‘दिल से दिल तक’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’, ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में भी काम किया है।

अनीता हसनंदानी
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। टीवी में आने से पहले अनीता का नाम नताशा था। नाम बदलने के पीछे का कारण एक बार अनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नताशा लोगों को जल्दी याद नहीं होता है, लेकिन अनीता लोगों को याद रहता है इसलिए मैंने इस नाम को चुना। अनीता टीवी के कई बड़े टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।

पूजा बनर्जी
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपना नाम नहीं बल्कि अपना सरनेम बदला है। दरअसल, उनका असली सरनेम बोस है, लेकिन अब वो बोस की जगह अपने सरनेम पर बनर्जी लगाती हैं। पूजा टीवी सीरियल्स ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘जय मां वैष्णो’ में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्होंने कई कॉमेडी शोज में भी काम किया है। बता दें पूजा ने अपना नाम पूजा बोस से पूजा बनर्जी अपने तलाक के बाद बदला है।

रिद्धिमा तिवारी
एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी को टीवी शोज ‘दो दिल एक जान’, ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘गुलाम’ उनके किरदार के लिए जाना जाता है। इन्होंने अपना नाम श्वेता तिवारी से बदल कर रिद्धिमा तिवारी रखा है। रिद्धिमा के अनुसार, अपने संघर्ष के दिनों में उन्हें अपने नाम श्वेता तिवारी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था क्योंकि ये नाम काफी कॉमन था। इसलिए उन्होंने अपने नाम को बदलने का फैसला लिया। रिद्धिमा तिवारी ने अपना नाम अपने गुरु से सलाह लेकर और न्यूरोलॉजिस्ट के कहने पर बदला है।

दलजीत कौर
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने ‘कुलवधू’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘काला टीका’, ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में काम किया है। दलजीत भी अपने नाम को बदलने की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने अपने नाम को बदलकर दीपा रख लिया है। उन्होंने अपना नाम अपनी मां के कहने पर बदला है। उनकी मां के अनुसार, दलजीत नाम बोलना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि वो अपना नाम दलजीत से बदलकर दीपा रखें। हाल ही में दलजीत कौर ने खुद सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलने की खबर फैन्स को दी थी।