मुंबई। कई ऐसे बॉलीबुड स्टार्स (Bollywood stars)  हैं जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर मिसाल बनाई है। इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स शामिल हैं। चलिए बताते हैं आपको उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने बच्चे गोद लिए हैं।

रवीना टंडन
रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में 2 बेटियां गोद ली थी। उनके इस फैसले पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे।

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने 25 साल की उम्र में बड़ी बेटी गोद ली थी और फिर साल 2010 में दूसरी बेटी को गोद लिया था।

सलीम खान
सलीम खान ने हेलन के साथ अर्पिता खान को गोद लिया था। वह सभी बच्चों की तरह अर्पिता से बहुत प्यार करते हैं।

सनी लियोनी
सनी लियोनी ने इंडिया से बेटी को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा था।

मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती के 3 बेटे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने फिर भी बेटी को गोद लिया था।

नीलम कोठारी
नीलम कोठारी और पति समीर सोनी ने बेटी को गोद लिया था जिसका नाम अहाना है।

मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी ने भी बेटी को गोद लिया था जिसका नाम तारा बेदी कौशल है।

जय भानुशाली
जय भानुशाली और माही विज ने केयरटेकर के बच्चों को गोद लिया था। दोनों की अपनी बेटी तारा भी है, लेकिन वे दोनों बच्चों को बेटी के जैसा प्यार करते हैं और उनकी परवरिश भी।

सुभाष घई
फिल्ममेकर सुभाष घई ने अपने भाई की बेटी को गोद लिया था।