इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के धुआंधार प्रचार की शुरुआत 3 नवंबर से होने जा रही है. 3 नवंबर से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय पार्टियों के केन्द्रीय नेताओं के दौरे और सभाएं शुरू हो जाएंगी. इन बड़े लीडरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, आप के भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के प्रदेश में दौरे और सभाएं होंगी.
बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का कार्य समाप्त हो गया है, जबकि 2 नवंबर को नामांकन फार्म निकालने की आखिरी तारीख है. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि कौन मैदान में है, कौन नहीं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे.
पीएम मोदी का पहला दौरा : मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहला राजनीतिक दौरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 1.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर फिर यहां से रतलाम बंजली हवाईपट्टी पहुंचेंगे. पीएम मोदी शाम 4.30 बजे इेंदौर से रवाना होंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) 3 नवंबर को ही मप्र दौरे पर आ रहे हैं. नड्डा 3 नवंबर को रीवा आएंगे. 11.15 बजे त्योंथर पहुंचेंगे. दोपहर 1.20 बजे सिरमोर ममें सभा को संबोधित करेंगे, जबकि रीवा में रात्रि विश्राम भी करेंगे.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी 4 नवंबर को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. 4 नवंबर को वे कटंगी (बालाघाट), शाहपुरा (डंडोरी) और 9 नवंबर को रीवा आएंगे. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनसभा को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिस प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 8 नवंबर को मप्र दौरे पर आ रही है. प्रियंका गांधी 4 नवंबर को खातेगांव (देवास) पहुंचेंगी. यहां वे जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगी.
पंजाब के सीएम भगवंत मान : पंजाब के सीएम व आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Maan) भी इसी सप्ताह मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम भगवंत मान राजधानी भोपाल की सीटों पर ही प्रचार प्रसार कर आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट मांगेंगे.
बसपा प्रमुख मायावती : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) भी 6 नवंबर को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रही है. 6 नवंबर को वे मुंगावली जाएगी, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 7 नवंबर को सागर, छतरपुर, दमोह दौरा भी उनका प्रस्तावित है.