छत्तीसगढ़ । बिलासपुर शहर में नए साल के जश्न को लेकर लोग खासे उत्साहित हैं। होटल, रेस्टोरेंट, पिकनिक स्पॉट और शहर की प्रमुख कॉलोनियों में रात भर पार्टियाँ आयोजित की जाएंगी। इन तैयारियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस ने अश्लील डांस, शराबखोरी और हुड़दंगियों पर सख्ती बरतने के लिए विशेष टीम गठित की है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेगी।

बता दें नए साल का स्वागत करने के लिए शहरवासी पूरी तरह तैयार हैं। पुराने साल की विदाई और नए साल के जश्न को लेकर होटल, रेस्टोरेंट और डिस्को में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों में भी न्यू ईयर पार्टियाँ आयोजित की जा रही हैं। खासकर युवाओं में इस जश्न को लेकर जबरदस्त उत्साह है और वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं।

नए साल के जश्न में देर रात तक चलने वाली पार्टियों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने शहर को तीन जोन में बांट दिया है। इन जोन में 12 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, और तीनों जोन के साथ-साथ महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पुलिस और यातायात के अधिकारियों के साथ 200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता अश्लीलता, शराबखोरी और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करना होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों को समय की पाबंदी और नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।

जहां लोग नए साल के जश्न की पूरी तैयारी कर चुके हैं, वहीं पुलिस प्रशासन भी असामाजिक तत्वों पर निगाह बनाए हुए है। पुलिस ने साफ कहा है कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई।