भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह  ने शनिवार को विनायक दामोदर सावरकर  को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। दिग्विजय सिंह ने सावरकर के बारे में दावा करते हुए कहा, ‘सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है। इतना ही नहीं सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि गोमांस खाने में कोई परहेज नहीं है।’

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी लिखा है कि गाय ऐसा पशु है, जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हमारी माता हो सकती है, उसके गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है। यह सावरकर ने कहा है।

दिग्विजय ने आगे कहा कि यह देश विविधताओं का देश है। यहां ऐसे भी हिंदू हैं, जो गोमांस खाते हैं और कहते हैं कि कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाए और अधिकांश हिंदू गोहत्या के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि सावरकर बीजेपी और संघ के विचारक हैं, यहां कितने लोगों को सावरकर की इस बात के बारे में मालूम था, हाथ उठाओ। अब यह बात भाजपा और संघ के नेताओं के सामने कहोगे या नहीं।

कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो गाली देता है, उसको भी पुचकारो। जो आपका विरोधी है, उसको भी कहो भाई क्या नाराजगी है बता। घर में बैठ कर बात करो। काट-छांट की बात मत करो। यह संगठन को मजबूत करना है तो गुस्सा पीकर चलो। अहम और अहंकार को घर छोड़ दो।

मेरी भी आलोचना कई लोग करते हैं। भला-बुरा लोग करते हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह ने कभी ना तो उनकी कोई शिकायत की ना मुझे कोई आपत्ति। मुझे जो गाली देता है, मैं अपने पास नहीं रखता। सब वापस कर देता हूं।

हमारी लड़ाई आरएसएस और उसकी विचारधारा से है
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई आरएसएस के साथ है। उस विचारधारा के साथ है, जो पूरे देश को बांटने में लगी हुई है।

भाजपा MLA का पलटवार- बोले हिंदुु-मुस्लिम दंगा करना चाहते हैं दिग्विजय

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय महापुरुष हैं, जो हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र रचने में मेहनत करते हैं। कभी सावरकर जी के नाम से गलत टिप्पणी कोट करते हैं। कभी दूसरे महापुरुषों के नाम पर टिप्पणी करते हैं। वह मुसलमानों को उकसाना चाहते हैं कि अधिक से अधिक मुसलमान गौमाता की हत्या करें, जिससे हिंदू-मुस्लिम दंगे हों और दिग्विजय सिंह की राजनीतिक रोटियां सिंकना शुरू हों। हिंदू धर्म के लिए इतनी मेहरबानी करो की गाय को गौमाता कहो।