सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में एक 11 वर्षीय मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सत्ताधारी दल बीजेपी को घेरा है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ही नहीं बची है तो इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि मन पीड़ा से भरा हुआ है. व्यथित हूं. मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए.

बता दें सतना जिले के मैहर में गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे 11 वर्षीय बच्ची घर के बाहर से लापता हो गई थी. शुक्रवार (28 जुलाई) को जब वह लौटी तो उसकी हालत बहुत खराब थी. वजह पूछने पर उसने परिजन को वारदात की जानकारी दी. इसके बाद परिजन स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है.

इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक मैहर मंदिर प्रबंध समिति की गौशाला का कर्मचारी है. संदेहियों में से एक का नाम बढोलिया और दूसरे का नाम चौधरी बताया जा रहा है. बढोलिया मैहर मंदिर प्रबंध समिति की गौशाला का कर्मचारी है. दोनों ही संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि समिति ने आरोपियो को समिति की सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

इस मामले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैहर में बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली है. मन पीड़ा से भरा हुआ है. व्यथित हूं. मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए. प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बेटी के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी. कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस मामले में प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इनमें से कई सामने नहीं आती हैं. बच्चों के साथ बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, आदिवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग पर अत्याचार आज मध्यप्रदेश की छवि बन गई है. यहां कानून व्यवस्था नहीं बची है. अपराधी बेखौफ है. किसी को किसी का डर नहीं है.