नर्मदापुरम में कांग्रेस पार्टी की किसान न्याय यात्रा (ट्रैक्टर रैली) इटारसी से किसान यात्रा शुरू होकर नर्मदापुरम पहुंची। जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर और कार के साथ यात्रा पीपल चौक पर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार को 9 महीने आज पूरे हो गए। 9 महीने की सरकार का चेहरा क्राइम, भ्रष्टाचार और कर्ज का है। कलेक्टर हो या पटवारी सभी की पोस्टिंग के लिए रुपए लगते है। वल्लभ भवन और मप्र भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। जिसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद इटारसी से ट्रैक्टर चलकर नर्मदापुरम पहुंचे वहीं पीपल चौक नेता कार्यकर्ता ओ को संबोधित किया। किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू, पटवारी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव नेता प्रतिपक्ष उमर सिंह सिंघार, विधायक आरिफ आकील भोपाल सहित प्रदेश एवं जिले के कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वही प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सरकार और सीएम मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार मोहन यादव की नहीं यह सरकार माफिया की है इसमें शिक्षा माफिया भू माफिया रेत माफिया प्रशासनिक माफिया एवं परिवहन माफिया भी शामिल है। मध्यप्रदेश दुष्कर्म के मामले भी बढ़ रहे वहीं उन्होंने बताया कि इस सरकार के खिलाफ मैं फिर से 20 सितंबर को जिला स्तर पर हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय का ट्रैक्टर से घेराव करेंगे वही ट्रैक्टर यात्रा भी निकल जाएगी और यही मांग को लेकर ज्ञापन भी सौपेंगे , उन्होंने बताया कि शिवराज सरकार एक नंबर की झूठी थी और मोहन सरकार एक नंबर की करप्ट सरकार है।