रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करते हुए इसकी तारीख आगे बढ़ा दी है। अब यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी। यह दूसरा मौका है जब रणवीर और आलिया एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। निर्देशक के तौर पर करण जौहर इस फिल्म से पांच साल बाद कमबैक कर रहे हैं। फिल्म को अपूर्व मेहता और करण जौहर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है और यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म गली बॉय के बाद रणवीर और आलिया की जोड़ी इस फिल्म में क्या कमाल दिखाती है।