ग्वालियर । ज्योति साहू बोलीं आज का दिन मुझे ताजिंदगी याद रहेगा। किसी और दिन मैंने टीका लगवाया होता तो उसे स्वाभाविक रूप से कुछ समय बाद भूलना ही था। हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर कोरोना का टीका लगवाया है। इसलिए इस दिन को अब हम कभी नहीं भुला पाएँगे।
ग्वालियर शहर के माझी नगर,शिवपुरी लिंक रोड निवासी श्रीमती ज्योति साहू ने अपने पति रवि साहू के साथ जेएएच परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर प्रथम डोज का टीका लगवाया। ज्योति का कहना था कि गर्भावस्था की वजह से हम पहले टीका नहीं लगवा पाए थे। बेटे के जन्म के बाद हमने टीका लगवाने की सोची। तभी पता चला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर को टीकाकरण के लिए महा अभियान चलेगा। प्रधानमंत्री जी देशवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी को निःशुल्क टीके लगवा रहे हैं। हमने सोचा क्यों न टीका लगवाकर प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन का उपहार दिया जाए। इसलिए आज टीका लगवाकर और प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरोना के खात्मे के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण रूपी महायज्ञ में अपनी ओर से एक आहुति दी है। वे कहती हैं हम सबका सामूहिक दायित्व है कि कोई भी व्यक्ति टीका लगने से वंचित नहीं रहना चाहिए। तभी प्रदेश व देश कोरोना पर फतह हासिल कर पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *