मुरैना. MP VIDEO : एमपी के मुरैना जिले में शनिवार को अवैध हथियारों को कढ़ाई में धोते हुए महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की खबर जैसे ही पुलिस को लगी फौरन अंबाह एसडीओपी और महुआ थाना प्रभारी ने महिला के घर पर दबिश दी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा।  फिलहाल इस मामले में महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला महुआ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा का है. यहां शक्ति कपूर और छोटू सखवार अवैध हथियार बनाकर उसकी तस्करी का कारोबार करते थे।

 4 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने महिला के पति शक्तिकपूर सखवार और उसके पिता बिहारीलाल निवासी गॉंव गणेशपुरा थाना महुआ को गिरफ्तार किया है  पूछताछ में उनके घर से अवैध हथियार एक अधिया बनी हुई एक 315 बोर का देशी कट्टा, एक बारह बोर का कट्टा सहित अवैध हथियार बनाने का सामान बने हुए हथियार देशी कट्टो की नाल, रेतनी, कटर, स्प्रिंग सहित और भी अवैध तमंचे बनाने का सामान भी जब्त किया गया है। फिलहाल महुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को दाखिले हवालात किया है ।

आरोपी शक्ति कपूर ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने छोटू और शक्ति कपूर सहित उसके पिता और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है कि आखिर कब से यह हथियार बनाने की फैक्ट्री चला कर रहे थे।