धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है, जिससे पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जिसमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. मामला धमतरी जिले के कौहा बाहरा गांव का बताया जा रहा है, यहां रहने वाली एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया, इस नायाब मौके पर परिवार में खुशी की लहर दिख रही है.
खास बात यह रही कि डिलीवरी तयशुदा समय से पहले हुई है, जहां महिला ने 9 की जगह सातवें महीने में ही बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन राहत की बात यह है कि चारों बच्चे बिल्कुल सेहतमंद हैं. धमतरी के एक निजी अस्पताल में हुई इस डिलीवरी में पहला बच्चा 1 किलो 500 ग्राम, दूसरा 1 किलो 300 ग्राम, तीसरा 1 किलो 100 ग्राम और चौथा 900 ग्राम वजनी पाया गया है. जिनकी देखरेख में डॉक्टर्स की टीम जुटी है.
वहीं डॉक्टर्स की पूरी टीम ने इस डिलीवरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और बच्चों की विशेष देखभाल की जा रही है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी नवजात सुरक्षित हैं और धीरे-धीरे वजन भी बढ़ रहा है. वही पिता ने कहा कि यह तो भगवान का उपहार और डॉक्टर्स की मेहनत का नतीजा है कि उनकी पत्नी और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. इस खबर को सुनते ही आसपास के रिश्तेदार और गांववाले भी परिवार को मुबारकबाद देने पहुंच रहे हैं, हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआती कुछ हफ्ते बच्चों के लिए अहम होंगे, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और हम लगातार उन पर नजर रखे हुए हैं.
धमतरी जिले में पहला ऐसा मामला है जहां महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया हो. वहीं परिवार में एक साथ तीन बेटियां और एक बेटा आने से परिवार के सभी लोग खुश नजर आ रहे हैं और रिश्तेदार लगातार मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं. जबकि यह मामला जिले में चर्चा का विषय भी बना हुआ है.