मुंबई। सोनी टीवी (Sony TV) का क्राइम बेस्ड शो क्राइम पेट्रोल (Crime patrol) टेलीविजन पर काफी हिट रहा है। इसके कई सीज़न आ चुके हैं और सबके सब दर्शकों के द्वारा पसंद किए गए। निर्माताओं की तरफ से दावा किया जाता है कि कहानियाँ ‘सत्य घटनाओं पर आधारित’ होती हैं। दर्शक इस वजह से इसे ज्यादा पसंद करते हैं। पिछले दिनों क्राइम पेट्रोल (Crime patrol) में श्रद्धा मर्डर मामले (shraddha murder case) पर आधारित कहानी प्रसारित की गई। सत्य घटनाओं पर आधारित शो बनाने का दावा करने वालों ने न सिर्फ तथ्यों के साथ छेड़-छाड़ की बल्कि पीड़िता और आरोपित के धार्मिक पहचान को भी बदल दिया।

आपको बता दें कि सोनी टीवी के लोकप्रियक क्राइम शो ‘क्राइम पेट्रोल‘ का एक एपिसोड विवादों में आ गया। जिसके बाद ट्विटर पर चैनल के बायकॉट की मांग होने लगी। जो कहानी टीवी पर दिखाई गई उसमें एक शादीशुदा शख्स पहले पत्नी की हत्या करता है। फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रखता है। कुछ ऐसा ही श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में हुआ था जिसने पूरे देश को हिला दिया था।

श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वजह से नाराजगी जताई थी, क्योंकि एपिसोड में दिखाए गए कपल का धर्म बदल दिया गया था। इसे लेकर विरोध होने लगा। अब चैनल ने एक बयान जारी किया और मांफी मांगी है।

ट्विटर पर कई दिनों तक #BOYCOTTSonyTV ट्रेंड करता रहा। लोगों का कहना था कि कहानी से इस तरह छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए था। अब सोनी टीवी ने कहा कि जिस एपिसोड को लेकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं वह काल्पनिक कहानी है। साथ ही चैनल ने यह भी बताया कि अब वह एपिसोड यूट्यूब और ओटीटी से हटा दिया गया है।

वहीं इस पूरे मामले पर चैनल ने अपने बयान में कहा कि ‘क्राइम पेट्रोल के एपिसोड को लेकर कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया और उसे मीडिया में कवर हुए हाल ही में एक घटना से मिलता जुलता बताया। हम साफ करना चाहते हैं कि यह एपिसोड काल्पनिक है, कुछ घटनाएं 2011 में हुए केस से प्रेरित हैं और उसका हाल ही में हुए केस से कोई कनेक्शन नहीं है। हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारा कॉन्टेंट ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड के अनुसार हो, हालांकि हम लोगों की भावनाएं का सम्मान करते हैं, हमने एपिसोड को हटा दिया है। अगर टेलीकास्ट से हमारे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम माफी मांगते हैं।’

दरअसल टीवी पर जो एपिसोड दिखाया गया उसमें लड़के का नाम मिहिर रखा गया और लड़की को एना फर्नांडिस के रूप में दिखाया गया। लोगों का कहना था कि मेकर्स ने श्रद्धा-आफताब का धर्म बदलकर दिखाया है। उन्होंने लड़के को हिंदू दिखाया। लोगों ने इसे हिंदू धर्म का अपमान है।