उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में बीतें दिन शर्मनाक हादसे के बाद देशभर में आक्रोश दिखाई दे रहा है। हालांकि इस घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेकिन इसी बीच एक आरोपी के पिता का बयान सामने आया है। पिता राजू सोनी ने कहा, नाबालिग के साथ गलत नहीं, बहुत ज्यादा गलत हुआ हैउसे गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था…बल्कि देखते ही गोली मार देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बेटे ने जो अपराध किया है उसके लिए उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, अगर पुलिस को पता है कि यही अपराधी है तो फिर उसे पकड़कर लाने की जगह गोली मार देनी चाहिए थी।

आरोपी के पिता ने कहा कि अगर वह बेटी मेरी होती तो मैं भी इस कृत्य के लिए आरोपी को फांसी देने और गोली मारने की ही बात करता। उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे अपराधियों को तो पकड़ना ही नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें सीधे गोली मार देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार बेटे के इस अपराध के लिए बिल्कुल भी दोषी नहीं हैं। बता दें फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने उसे 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।