भंवरकुआं की इंद्रपुरी कॉलोनी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद परिजन ने पति सहित ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
इंदौर। एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत होने के चलते उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। उसकी मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा, लेकिन उसके माता-पिता का आरोप है कि दिनभर से पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे थे। दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 साल की काजल पति भरत जोशी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। काजल की शादी भरत से 18 फरवरी 2022 को हुई थी। दोनों की करीब 6 माह की एक बेटी है। उसका मायका जनता क्वार्टर में है। काजल की मां दुर्गा और पिता अंबाराम ने आरोप लगाया कि कल दोपहर को दामाद भरत ने फोन लगाकर कहा था कि तुम्हारी बेटी को मैंने मार डाला। इसके बाद उसके ससुराल गए तो पता चला कि वह चोइथराम में है। वहां पहुंचे तो उसका शव देखने को मिला। आशंका है कि भरत सहित उसके भाई और तीन मौसियों ने मिलकर उसके साथ अनहोनी की है। उसके गले में दुपट्टे से कसने के निशान हैं। दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। दुर्गा ने बताया कि शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। दहेज में 14 लाख की मांग कर रहे थे। अभी उन्हें मांग करने पर सोफा लाकर भी दिया था। मामले में भंवरकुआं पुलिस का कहना है कि काजल की संदिग्ध मौत होने से उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। काजल ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगा