रामपुर: नाग-नागिन की कहानी तो आपने फिल्मों में बहुत देखी होगी। इन फिल्मों में यह भी देखा होगा कि नाग के हत्यारों से नागिन कैसे बदला लेती है। लेकिन असल जिंदगी में भी ऐसा होता है ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है, जहां नाग को मारने वाले शख्स को नागिन ने एक दो बार नहीं बल्कि सात बार डस लिया। लेकिन हैरानी की बात ये है कि शख्स हर बार बच गया।
देश की एक नामी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी एहसान उर्फ बबलू एक कृषि फार्म पर नौकरी करता है। सात महीने पहले उसका सामना एक नाग और नागिन से हुआ। एहसान ने लाठी का वार कर नाग को मार दिया लेकिन नागिन वहां से बचकर निकल गई। इसके बाद नागिन ने नाग का बदला लेने की ठान ली।
एहसान और नागिन की कहानी किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है। नाग को मारने के बाद मौका मिलते ही नागिन ने एहसान को डंस लिया लेकिन समय पर इलाज मिलने से वह बच गया। कुछ दिन बाद नागिन ने फिर से शख्स पर हमला किया लेकिन इस बार भी वह बच गया। रिपोर्ट के अनुसार, नागिन ने एहसान ऊर्फ बबलू को सात बार डंसा लेकिन वो हर बार मौत को हराने में कामयाब रहा। अब नागिन के बदले की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं एहसान डर के साये में जीने को मजबूर है। उसे डर लगा रहता है कि पता नहीं कब नागिन कहां से आ जाए और उसे फिर से डंस ले।
एहसान का कहना है कि वो बेहद गरीब है और मजदूरी कर अपने परिवार को पालता है। 7 महीने पहले उसे दो सांप दिख थे। उसने एक को मारकर जमीन में गाड़ दिया था। इसके बाद से नागिन उसे कई बार डंस चुकी है। वह उसे खेत में काम करने के दौरान सात बार डंस चुकी है। एहसान का कहना है कि उसके छोटे-छोटे चार बच्चे हैं और अब हमेशा डर के साये मे रहता है। उसका कहना है कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसके परिवार का क्या होगा।