मध्यप्रदेश में सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने पर राजनीति गरमाई हुई है। जीतू पटवारी ने शुक्रवार को एक बयान देते हुए राज्य सरकार के साथ अधिकारियों पर भी बयानबाजी कर दी। जिसके बाद बीजेपी सरकार ने भी हमला बोल दिया। जीतू पटवारी ने नर्मदापुरम कलेक्टर पर पैसे देकर कलेक्टरी खरीदने का आरोप लगाया। जीतू पटवारी ने कहा कि होशंगाबाद कलेक्टर ने पैसे देकर पद खरीदा है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि ईमानदारी से स्टिंग करें तो यह तथ्य सामने आ जाएगा। जीतू पटवारी बोले- होशंगाबाद कलेक्टर ने भी पैसे देकर यहां की कलेक्टरी खरीदी है। एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी , थानेदार कोई भी बिना पैसे लिए काम नहीं करते। बीजेपी सरकार की यही असलियत है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा

जीतू पटवारी के द्वारा अधिकारियों पर की गई टिप्पणी पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। पिछले 20 सालों से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता से बाहर है। बीच में कुछ समय मिला लेकिन सरकार चला नही पाएं और अब भी जिस तरीके से कर्मचारी और अधिकारियों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने जो भाषा नर्मदापुरम में बोली वह समूचे कर्मचारियों और अधिकारियों का अपमान है। इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए।