उदयपुर: भारत में लोगों की जिंदगी में शादी काफी बड़ा इवेंट होता है. शादी की तैयारियां एक दिन नहीं, कई साल पहले से शुरू हो जाती है. लोग अपनी पूरी जिंदगी की कमाई शादी में लगा देते हैं. चाहे लड़का हो या लड़की, शादी में देर होते ही घरवालों की टेंशन बढ़ जाती है. इसके बाद कई बार जल्दबाजी में शादी करवाने के चक्कर में उनकी जिंदगी ही बर्बाद हो जाती है.
उदयपुर के राजतालाब के पास रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी (Wife) के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. शख्स ने बताया कि दो महीने पहले उसकी आगरा में रहने वाली सुमन से शादी हुई थी. ये शादी दलाल के जरिये करवाई गई थी. लेकिन दो महीने बाद सुमन घर छोड़ कर चली गई. जब वापस आने को कहा गया, तब जाकर उसने दलाल के साथ अपनी सेटिंग की जानकारी दी.
राजतालाब पुलिस में शख्स ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसमें उसने अपनी पत्नी सुमन और दलाल दिलीप पंचौरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पीड़ित ने बताया कि दलाल ने ही सुमन के साथ उसका रिश्ता तय करवाया था. शादी का सारा खर्चा लड़के वालों ने किया था. साथ ही शादी में उसने सुमन को सोने के कई जेवर भी दिए थे. लेकिन दो महीने बाद सुमन सारे देवर लेकर घर से रफूचक्कर हो गई. अब वो पीड़ित के साथ नहीं रहना चाहती. उसने बताया कि दलाल के साथ उसकी बस दो महीने की शादी की डील हुई थी.
शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी सुमन शादी के बाद उसके घर में रही. इस दौरान अगल-अलग कारण बताकर उसने एक लाख रुपए लिए. कुछ दिनों बाद उसने घर में लड़ाइयां करनी शुरू कर दी. इसके बाद अचानक अपने मायके चली गई. मायके जाते हुए वो अपने साथ शादी में मिले सारे गहने भी ले गई. अब वो घर आने से इंकार कर रही है. शख्स ने बताया कि शादी का सारा खर्च उसने ही किया था. इसमें भी लाखों खर्च हुए थे. वापस आने को कहने पर सुमन रेप का केस दर्ज करवाने की धमकी दे रही है. ऐसे में शख्स ने पुलिस से मदद मांगी है.