सलमान खान और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर मूवी ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और सिनेमाघरों में भीड़ देखकर यह जाहिर भी हो रहा है। हालांकि शुरुआती दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी देखी गई।
इसने पहले दिन रविवार को 44.5 करोड़ और दूसरे दिन दिन सोमवार को 59 करोड़ रुपए कमाए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (14 नवंबर) को कमाई का आंकड़ा 42.50 करोड़ रुपए रहा। इस तरह से यह फिल्म भारत में अब तक 146 करोड़ रुपए कमा चुकी है। आज बुधवार को वनडे विश्व कप में टीम इंडिया मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर लेगी। माना जा रहा है कि इस वजह से ‘टाइगर 3’ की कमाई पर असर पड़ेगा।
इस बीच फिल्म ने विदेशों में 54 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस हिसाब से वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म 200 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का दमदार कैमियो है। रिद्धी डोगरा ने भी अहम भूमिका अदा की है। बता दें, ‘टाइगर 3’ सलमान की 17वीं 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है।