जयपुर। राजस्थान सहित किसी भी राज्य में भाजपा ने सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया है, लेकिन राजस्थान में भाजपा अपनी रणनीति बदल सकती है और मतदान से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम पद का चेहरा घोषित कर सकती है।

राजस्थान में कांग्रेस व भाजपा को टक्कर के इस बीच इस बात का खुलासा हुआ कि भाजपा ने एक गुप्त सर्वे कराया था, जिसमें यह निष्कर्ष निकला था कि वसुंधरा राजे को सीएम घोषित किया जाता है तो भाजपा कांग्रेस से आगे निकल जाएगी। वसुंधरा राजस्थान की बेहद लोकप्रिय नेता हैं। साथ ही राजपूत, जाट, गुर्जर व मीणा समाज में उनकी अच्छी पकड़ है। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में 200 सीटों में से हर 5वीं सीट पर हार-जीत का अंतर काफी कम था। ऐसे में वसुंधरा की सीएम पद की दावेदारी के चलते वह यह अंतर पाट देंगी अमित शाह ने अपने पिछले दौरे में वसुंधरा की जमकर तारीफ की थी और टिकट वितरण में वसुंधरा के सभी समर्थकों को टिकट दिया गया है। माना जा रहा है कि वसुंधरा पर पार्टी की सहमति बन गई है, जिसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है।