बेंगलुरू: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान रुझानों में कांग्रेस की एकतरफा जीत देखकर अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. राहुल गांधी ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा है कि चुनाव में आम जनता की शक्ति ने पूंजीपतियों की ताकत को हरा दिया है. राहुल ने दूसरे राज्यों के चुनाव पर कहा कि जो कर्नाटक में हुआ है वह अन्य राज्यों में भी होगा.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जिस बात का बार-बार जिक्र किया था वही उन्होंने चुनावी रुझानों को देखते हुए कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह चुनाव नफरत की राजनीति करके नहीं बल्कि गरीबों के मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने यह चुनाव मोहब्बत और प्यार से लड़ी है और कर्नाट की जनता ने दिखाया है कि देश के लोगों को मोहब्बत अच्छी लगती है.

राहुल ने चर्चा के दौरान फिर से दोहराया है कि कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है और मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. राहुल ने इस दौरान चुनावी वादों को याद दिलाते हुए कहा है कि उनकी सरकार बनने के बाद कांग्रेस के जो 5 गारंटी दी हैं वह पहली कैबिनेट बैठक में पूरी करेंगे.

बता दें कि कर्नाटक चुनावों के दौरान दोपहर साढ़े तीन बजे तक के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को 224 में से 71 सीटों पर जीत हासिल कर ली है वहीं, 65 सीटों पर ही कांग्रेस लीड कर रही है. ऐसे में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. बाकी पार्टियों की बात करें तो बीजेपी को 30 सीटों पर जीत मिल चुकी है और 34 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं जेडीएस का हाल भी शनिवार दोपहर तक 12 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 8 सीटों पर आगे चल रही है.