भोपाल। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर पिछले कई घंटों से जारी है। कुछ जिलों ऐेसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हो रही है तो कई जिले और ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां आफत की बारिश ने हाल बेहाल कर रखे हैं। बात करें प्रदेश के श्योपुर और विजयपुर की तो यहां भारी बारिश आफत बन चुकी है। विजयपुर में क्वारी नदी राैद्र रूप में है, वहीं श्योपुर में कूनो का पानी 10-15 फीट पुल पर चढ़ गया है जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है।

उधर विजयपुर में कोठारी गार्डन में 60 बाराती बाढ़ में फंस गए हैं। गार्डन में पानी भर जाने के कारण बाराती छत पर चढ़ गए हैं। प्रशासन उनकाे रेसक्यू करने के प्रयास में जुटा हुआ है। उधर नदी के उफान पर हाेने से लाेगाें के घराें, दुकानाें में भी पानी भर गया है, जिससे लाेगाें काे लाखाें का नुकसान हुआ है। आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हाे गया है।

विजयपुर में भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। यहां पर मंडीक्षेत्र, बस स्टैंड इलाके में पानी दुकानाें एवं घराें में भर गया है। क्वारी नदी के आसपास के गांव भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। निचली बस्तियाें में बारिश का पानी भर जाने के कारण लाेगाें का सामान पानी में तैर रहा है। विजयपुर में एक मुस्लिम परिवार में बेटी की शादी थी। बाराती मुरैना से आए थे, जिनकाे काेठारी गार्डन में ठहराया गया था। इसी बीच क्वारी नदी के उफान पर आने से साठ बाराती फंस गए। मैरिज गार्डन में पानी भरना शुरू हुआ ताे सारे बाराती हॉल की छत पर चढ़ गए। 

कूनाे नदी भी उफान पर, पुल पर चढ़ा पानी

श्याेपुर-शिवपुरी से गुजरने वाली कूनाे नदी भी पूरे उफान पर है। इसके कारण पुल पर करीब 10-15 फीट पानी भर गया है। इसके चलते ट्रैफिक काे राेकना पड़ा है। ऐसे में दाेनाें तरफ वाहनाें की लंबी कतार लग गई है।

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के करीब 10 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की आशंका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *