रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश की आशंका जताई। विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताते हुए सर्तक रहने को कहा है। इसके साथ ही रेलवे को भी चेतावनी दे दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दुर्ग संभाग के सभी जिले, बिलासपुर संभाग के मुंगेली और बस्तर संभाग के कांकेर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी। इन इलाकों मे रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 15 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक लो प्रेशर एरिया सोमवार को बंगाल की खाड़ी में था, जो मंगलवार को और एक्टिव हो गया। ओडिशा के आस-पास ये यह सिस्टम उत्तर पश्चिम की ओर मूव कर रह है। अगले 24 घंटे में सिस्टम के उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है।  

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। सूबे के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। महासमुंद जिले में कुल 112 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह पिथौरा 62।5, बागबाहरा 141।2,सरायपाली 110।0 और बसना 189। एमएम बारिश हुई है। इसी तरह बिलासपुर शहर 33।6 एमएम, बलौदाबजार में 105 एमएम, दुर्ग में 107।7 एमएम, बेमेतरा में 118 एमएम और कोरबा जिले में 122 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।  

भारी बारिश की वजह से गरियाबंद जिले के 30 गांव बुरी तरह प्रभावित हो गए है। कई कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। कलेक्टर ने तत्काल राहत और बचाव के निर्देश दे दिए है। लोगों को रेस्क्यू कर सरकारी भवनों में शिफ्ट कर दिया गया है। बारिश की वजह से सिकासर बांध लबालब हो गया है। बांध के 17 गेट खोल दिए गए है। पैरी नदी में 11 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। नदी किनारे के गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। इन इलाकों में प्रशासन भी मुस्तैद है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *