मुरैना। शहर के मिरघान पुलिस चौकी से दो रायफल और 150 कारतूस चोरी हो गए। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप सा मच गया। जब यह बात आला अफसरों तक पहुंची तो पुलिस ने रायफल और कारतूस को ढूंढने में दिन-रात एक कर दिए। इसके बाद जब पुलिस द्वारा तमाम जतन कर लिए गए और आरक्षक के कमरों की तलाशी ली तो वहां चोरी हुई दोनों रायफल और 150 कारतूस बिखरे हुए मिले।
इसके बाद मिरघान पुलिस चौकी से हुई बंदूकों और कारतूसों की चोरी के मामले में एसपी ललित शाक्यवार ने गुरुवार को चौकी पर तैनात दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि हर शिकायत पर तत्काल एफआइआर का दावा करने वाली मुरैना पुलिस ने खुद के घर में हुई चोरी पर 40 घंटे बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
बता दें कि दिमनी थाना क्षेत्र की मिरघान पुलिस चौकी से मंगलवार-बुधवार मालखाने व बक्से के ताले तोड़कर दो रायफल व 150 कारतूस चोरी हो गए थे। चौकी में हुई चोरी की सूचना किसी और ने नहीं, बल्कि चौकी में पदस्थ आरक्षक नीरज गुर्जर ने गुरुवार तड़के 4 बजे दिमनी टीआइ शिवकुमार शर्मा को दी। उसके बाद टीआइ ने एसपी को चौकी में चोरी की खबर दी थी। एसपी पहुंचे उससे पहले की मालखाने से चोरी गई बंदूकें आरक्षक नीरज गुर्जर के कमरे में रखी मिलीं। इसके बाद देर रात तक पुलिस ने दावा किया कि चोरी गए 150 कारतूस भी चौकी के आसपास ही बिखरे मिले हैं। गुरुवार दोपहर को एसपी ने इस मामले में वरिष्ठ अफसरों की बैठक बुलाई। इस बैठक में चौकी से हुई चोरी पर मंथन हुआ और बैठक के बाद चौकी पर तैनात आरक्षक नीरज गुर्जर व विक्रम परमार को सस्पेंड कर दिया गया है। यह दोनों आरक्षक ही मिरघान चौकी पर तैनात थे।
दोनों आरक्षक सस्पेंड
इस मामले में दोनों आरक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं। जो रायफल व कारतूस गायब हुए वह भी मिल गए हैं। मालखाने व बक्से के ताले टूटे हैं, यह अपराध है। इस मामले में सीएसपी जांच कर रहे हैं, जांच रिपोर्ट आते ही इसमें एफआइआर भी दर्ज कर लेंगे।
ललित शाक्यवार,एसपी, मुरैना