भोपाल। खंडवा लोकसभा चुनाव और पृथ्वीपुर, रैगांव तथा जोबट विधानसभा चुनावों में आज उम्मीदवारों द्वारा भरे हुए नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद मैदान में अंतिम रूप से शेष रह गए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। आज नामांकन पत्रों की जांच होना है और नाम वापसी तेरह अक्टूबर को है। चारों उपचुनावों के लिए कुल 61 उम्मीदवारों ने कुल 75 नामांकन पत्र जमा कराए है। इनमें से कुछ बागी उम्मीदवार और डमी उम्मीदवार नाम वापस ले सकते है।
सभी जगह पर जिला निर्वाचन अधिकारी आज नामांकन पत्रो ंकी जांच कराएंगे। जिन नामांकन पत्रों में दस्तावेज कम होंगे। जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के कुछ कॉलम नहीं भरे होंगे इनके आधार पर ऐसे उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किए जा सकते है। जिन उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन पत्र जमा कराए है उनके एक नामांकन को छोड़कर बाकी नामांकन पत्र खारिज किए जाएंगे। इसके बाद तेरह अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते है।
नाम वापसी के बाद जो उम्मीदवार मैदान में शेष जाएंगे वे अपना चुनावी जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार तेज कर देंगे। चुनावी भोपुओं का शोर बढ़ जाएगा और स्टार प्रचारकों के साथ चुनावी सभाओं की संख्या बढ़ जाएगी। भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों सहित अन्य उम्मीदवार भी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में ताकत झोकेंगे। इन सभी क्षेत्रों में एक साथ तीस अक्टूबर को मतदान होना है। मतों की गणना दो नवंबर को संबंधित जिला मुख्यालयों पर एक साथ की जाएगी। दीपावली से पहले ही सभी चारों उपचुनावों में किस राजनीतिक दल की किस्मत खुलती है यह साफ हो जाएगा।