उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने खोड़ा में किराए पर रहने वाले एक युवक की हत्या का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर दी है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और इस मामले को सुलझाने के लिए टीम बनाई।
पुलिस ने महज 24 घंटे में किया घटना का खुलासा
पुलिस को घटनास्थल के आसपास मिले साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी इबादत उर्फ इब्बे को गिरफ्तार किया गया। हत्या का कारण यह था कि मृतक का मकान मालिक इबादत था, और उसका मृतक की पत्नी से पिछले आठ महीनों से अवैध संबंध था। इसके अलावा, मकान किराए को लेकर भी मृतक और इबादत के बीच विवाद था। आरोपी इबादत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने मृतक जलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। 5 मार्च को इबादत ने जलाल को पान खिलाने के बहाने अपने घर बुलाया। वहां उसने जलाल के साथ शराब पी और मौका मिलते ही उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मृतक और आरोपी के बीच था मामा-भांजा का रिश्ता
मृतक फैजल और आरोपी इबादत के बीच मामा-भांजा का रिश्ता था। फैजल बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था और वह खोड़ा में इबादत के मकान में किराए पर रहता था। फैजल मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। 7 मार्च को अभयखंड पार्क में फैजल का शव मिला। फैजल अपनी पत्नी की बड़ी बहन के घर गया था, लेकिन वह वापस नहीं आया। फैजल का मोबाइल उसकी जेब में मिला था।
आरोपी ने दी ये जानकारी
आरोपी इबादत ने पुलिस को बताया कि 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। पहले वह राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन अब वह मकान के 8-10 कमरे किराए पर देता था। फैजल की पत्नी के बाहर जाने पर वह इबादत को घर बुला लेती थी और दोनों के बीच पिछले 10 महीनों से अवैध संबंध थे।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
एसीपी इंदिरापुरम, अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 7 मार्च को अभयखंड पार्क के पास एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान खोड़ा निवासी मोहम्मद फैजल के रूप में हुई, और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की संभावना जताई गई। मृतक की पत्नी आयशा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि फैजल को उसकी पत्नी और इबादत के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था, जिससे फैजल ने इबादत से बात करना बंद कर दिया था। इसके अलावा, किराए को लेकर भी फैजल और इबादत में विवाद था, क्योंकि मृतक ने दो महीने का किराया नहीं दिया था। इन दोनों कारणों से इबादत ने फैजल की हत्या की योजना बनाई और उसे पार्क में बुलाकर शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।