भोपाल। राजधानी के ईंटखेडी थाना इलाके मे नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना के कारण फांसी लगाकर अपनी जान दी थी। पुलिस जॉच मे सामने आया कि शादी के छह महीने बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए मानसिक ओर शारिरीक रुप से परेशान करने लगे थे। आत्महत्या का मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा होने के कारण बैरसिया एसडीओपी ने इसकी जांच की थी। जांच के बाद पुलिस ने पति, जेठ और अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर तीनों की धरपकड के प्रयास शुरु कर दिये है। इंटखेड़ी पुलिस के अनुसार आरती अहिरवार पति सतीश (22) की दिसंबर, 2020 में शादी हुई थी। शादी के बाद पति सतीश और जेठ बब्लू व राजकुमार उससे दहेज की मांग करने लगे थे। दहेज की माग पूरी नहीं होने पर आए दिन नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतका का पति जहॉ उसके साथ मारपीट करता था, वहीं उसके परिवार के अन्य लोग नवविवाहिता को ताने मारते थे। मृतका के परिजनो ने भी अपने ब्यानो मे आरती को प्रताडित किये जाने के आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पति ओर ससूराल वालो की प्रताडना से तंग आकर ही आरती ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। जॉच के बाद पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।