ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में ग्यारहवीं की छात्रा की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों केे साथ आरोपियों के पकड़े जाने की मांग को लेकर भिण्ड-गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब कही जाम खुला। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढ़ गांव में रहने वाली 15 साल की ग्यारहवीं की छात्रा हर रोज की तरह चार दिन पहले भी स्कूल के लिए साइकिल से गांव से ऊमरी जाती गई थी। 19 अक्टूबर को भी नाबालिग घर से निकली और शाम को घर वापस नहीं लौटी। घर न आने पर परिवारजनों ने स्कूल में शाम को पता किया। स्कूल के स्टाफ ने छात्रा के अनुपस्थित रहने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने ऊमरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कल शाम को परिजनों को नाबालिग छात्रा की साइकिल होने की सूचना मिली। इसके बाद वे देर रात में साइकिल को लेकर घर आए। इस बात की सूचना आज सुबह के समय पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ जब शव की तलाश खेतों में हुई। तो छात्रा का शव बाजरा के खेत में पड़ा मिला।
शव मिलने के बाद रमगढ़ गांव के लोग बहुत संख्या में मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पहले थाना घेरा फिर हाईवे पर जाम लगा दिया। हालात को काबू पाने के लिए जिला मुख्यालय से भिण्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे और डीएसपी हेड क्वार्टर अरविंद शाह पहुंचे। पुलिस की समझाइश के बाद करीब तीन घंटे के बाद हाईवे पर विरोध प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
शव को देखकर प्रथम दृष्टया पुलिस ये मान रही है कि किशोरी को जबरन पकडकर ले जाया गया फिर उसके साथ शायद गलत काम कर पहचान से बचने के लिए उसकी हत्या कर दी गई। शव की जांच करने पर सिर के बाल भी निकले हुए थे। ये सब देखकर रेप की आशंका हो रही है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि ग्यारहवीं की छात्रा की हत्या कर शव को खेतों में फैंका गया है। हत्या की वजह पुलिस जानने में जुटी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलेगा कि छात्रा की हत्या के पहले उसके साथ कोई गलत काम तो नहीं हुआ।