नई दिल्ली। Porn Movie  को बनाने के मामले में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के बारे में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने कई बड़े खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ बताया कि राज कुंद्रासाल 2019 से अश्लील फिल्मों के धंधा कर रहे हैं और वो अब तक इससे 100 करोड़ तक कमा चुके हैं। शर्लिन चोपड़ा ने इस खास बातचीत में खुलासा किया कि राज कुंद्रा हॉट वीडियो के बहाने मॉडल से न्यूड सीन करवाते थे। शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि राज कुंद्रा ने उन्हें बताया था की शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो काफी पसंद आते हैं और वो उन्हें शाबाशी भी देती हैं। जिससे मुझे ऐसे वीडियोज पर काम करने की प्रेरणा मिलती थी। जब आप शिल्पा जैसे लोगों से प्रेरित होते हैं, तो आपको समझ नहीं आता कि क्या सही है और क्या गलत। 

  यह पूछे जाने पर कि क्या आपकी कभी शिल्पा शेट्टी से मुलाकात हुई है इस पर शर्लिन ने बताया कि वो कभी भी शिल्पा से नहीं मिली हैं मगर दोनों की फोन पर बात हुई है। शर्लिन ने बताया कि जब राज कुंद्रा ने जेएल स्ट्रीम की शुरुआत की तो उन्हें बताया गया कि JL स्ट्रीम में शिल्पा और शमिता जुड़ेंगी इस पर फिटनेस, कुकिंग लाइड और हार्टेड वीडियो बनाए जाएंगे। शर्लिन ने बताया कि उन्होंने इसके लिए 3 वीडियो शूट किये थे जिनका अब तक पेमेंट भी नहीं मिला। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को पूछताछ के लिए बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शर्लिन से तकरीबन 8 घंटे तक पूछताछ की है। शर्लिन को प्रॉपर्टी सेल विभाग ने 160 सीआरपीसी के अंतर्गत समन भेजा था। राज कुंद्रा के खिलाफ चल रहे पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा के वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस में एक छिपी हुई अलमारी भी मिली है। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के जुहू स्थित घर पर भी छापा मारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *