इंदौर , मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने पहले बीजेपी की एक महिला नेता को बुआ कहकर बुलाया. इसके बाद उनके गाल पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस को मामले की सूचना दी.

ये मामला खजराना थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता सुनीता बिजली विभाग की ओर कराए जा रहे काम को देख रही थीं. इसी दौरान उनका चचेरा भाई उज्जवल वहां आया, जिससे उनका विवाद हो गया. इसका बदला लेने के लिए उज्जवल, कपिल जाटव और उसके चाचा भीम ने मिलकर हमला कर दिया.

इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया
मामूली विवाद में बदमाशों में से एक ने पहले सुनीता को बुआ कहकर बुलाया फिर गाल पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने सुनीता को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस को मामले की सूचना दी.

आरोपियों ने महिला के गाल पर चाकू मारा है- थाना प्रभारी
इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने महिला के गाल पर चाकू मारा है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.