होशंगाबाद। नर्मदापुरम जिले के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में भोपाल से अपने चार दोस्तों के साथ घूमने पहुंची नित्या साहू की आज सुबह मौत हो गई। पचमढ़ी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पचमढ़ी थाना टीआई उमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, नित्या साहू 27 दिसंबर 2024 को अपने चार दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई थी, चारों दोस्त मुस्कान रंधावा, तनिष्का सक्सेना, पुष्पक गंधारे के साथ नित्या साहू पचमढ़ी घूमने पहुंची थी, जिसके बाद आज सुबह पिपरिया रेलवे स्टेशन से उन्हें बंदे भारत ट्रेन से वापस भोपाल जाना था। वहीं आज सुबह जब मृतका नित्या सुबह सोकर उठने पर उल्टी करने लगी और तभी अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई। तब उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं तत्काल नित्या के परिजनों को सूचना दी गई। मृतका के पिता मदनलाल साहू जो की 28 गैलेक्सी सिटी अवधपुरी भोपाल के रहने वाले हैं परिजन पचमढ़ी पहुंचे फिर उसे वहां से मृतका का सब पिपरिया के अस्पताल भेजा गया, वहां से उसका पोस्टमार्टम कर सब को परिजनों को सौंप दिया गया।
हम आपको बता दें कि, नित्या साहू मदनलाल साहू की 21 वर्षीय बेटी थी जो की मेडिकल स्टूडेंट RKMC मेडिकल कॉलेज भोपाल में पढ़ाई कर रही थी। किसी दौरान 27 दिसंबर 2024 को वह अपने चार दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने पहुंची थी। फिलहाल पचमढ़ी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।