ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर में चम्बल का बढ़ता जल स्तर को देख प्रशासन हुआ हाई अलर्ट चम्बल नदी के किनारे बसे गाँव के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने का कार्य शुरू हुआ है । इस कार्य मे जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस और जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चैहान ग्वालियर से आये सेना के जवानों ने हेलीकाप्टर के माध्यम से खाने की सामग्री उपलब्ध कराई है ।
साथ ही बाढ़ में फंसे हुए लोगो को हर सम्भव मदद कर उचित स्थान तक पहुचाने के लिए कार्य करने की पहल की गई है । जिस में जन प्रतिनिधि साथ ही अटेर थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव सरपंच उमेश सिंह भदौरिया तहसीलदार पटवारी की टीम सभी साथ मे थे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर आवश्यक सामान पहुंचाया।
सरपंच उमेश सिंह ने बताया कि चंबल में आई बाढ से प्रभावित लोगों तक जरुरी साम्रगी पहुचाने के लिए प्रशासन के अलावा स्थानीय नागरिक पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे है। बाढ पीडितों को हर संभव मदद प्रशासन के अलावा आम नागरिक भी कर रहे है।