सीहोर। सीहोर के पास नर्मदा एक्सप्रेस में एक सप्ताह पहले लड़की की हत्या करने वाले वेंडर सागर सोनी ने सोमवार को सागर जेल में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। कैदी सागर ने खुद की टी-शर्ट फाड़कर फांसी का फंदा बनाया था और सेल के दरवाजे से लटक गया। जब तक जेल प्रबंधन ने उसे नीचे उतारा, तब तक मौत हो गई। मामले में जिला जेल सीहोर औऱ पुलिस-प्रशासन जांच में जुट गई है।
दरअसल, सीहोर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में शुजालपुर और सीहोर के बीच चलती ट्रेन में मुस्कान हाड़ा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। एक जून की देर रात परिवार वालों को सूचना मिलने पर सभी सीहोर रेलवे स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने परिवारवालों के बयान लिए। युवती एरोड्रम थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।