इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक हत्या की घटना सामने आई है, यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, फिर घर के पीछे पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर पति ने भी आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, देवास जिले से इंदौर में पिछले तीन महीने पहले ही काम करने आए लक्ष्मण कुलकर्णी अपनी पत्नी दो बच्चों के साथ फीनिक्स टाउन शिप में एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहते थे। जहां कल देर रात पति पत्नी में विवाद हुआ, वहीं आज दोपहर फिर विवाद होने के बाद पति लक्ष्मण ने पहले पत्नी मणि का एक वायर के तार से पत्नी का गला घोंटकर हत्या करदी। फिर घर के पास ही रेलवे पटरी पर पति लक्ष्मण ने भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जब मकान मालिक को मृतिका की बेटी ने मां के कमरे में मृतक हालत में पड़े होने की खबर दी तो उसके होश उड़ गए और ततकाल पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा एसीपी ओर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने घटना स्थल को देख पति पत्नी के शवो को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेजा। एसीपी आदित्य पटले के बतलाया कि पति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की फिर खुद ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।