मुरैना जिले में हवलदार के साथ मारपीट करने वाले करीब एक दर्जन आरोपियों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। हवलदार से मारपीट करने वाले एक दर्जन आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला। जानकारी के अनुसार जिले के बागचीनी थाना इलाके के घुर्रा गांव में पुलिस प्रशासन के अधिकारी भारी संख्या में आरोपियों के घर पहुंचे, जहां एक दर्जन से अधिक आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया।
बता दें, दो दिन पहले बैरियल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक हवलदार ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन चालक ने कंटेनर नहीं रोका, तो हवलदार अपनी जान जोखिम में डालते हुए चालक की खिड़की से लटक गया। हवलदार करीब एक किलोमीटर दूर तक कंटेनर की खिड़की से लटकता हुआ गया, तभी एक राहगीर ने अपनी बाइक आगे लगाकर उसे रोक लिया। कंटेनर रोकने के विरोध में उसमें बैठी सवारियों ने हवलदार को घेरकर उसकी पिटाई कर दी थी। ट्रैफिक डीएसपी खड़े-खड़े अपने हवलदार को पिटता देखते रहे और मौके से भाग गए। घटना के दौरान पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को पकड़कर लिया, लेकिन जिन आरोपियों ने ट्रैफिक हवलदार की पिटाई की वह मौके से भाग गये। घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने उन सभी आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उनको जमींदोज कर दिया है।