बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अमीषा ने अपनी कुछ फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। कभी विक्रम भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कभी माता पिता के साथ आपसी दांव पेंच को लेकर। अब अमीषा पटेल एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें साझा की हैं।
अमीषा ने साझा कीं बोल्ड तस्वीरें
अमीषा पटेल अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से काफी हॉट तस्वीरें साझा की हैं। उन तस्वीरों में अमीषा काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिख रही हैं। साथ ही फैंस का कहना है कि अमीषा को देखकर लग रहा है कि गर्मी अपनी चरम सीमा पर है।