छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक घर में आयोजित शादी समारोह में दुल्हन की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके चलते परिजन दुल्हन को अस्पताल ले गए. इस बात की खबर जैसे ही दूल्हा को लगी तो वह भी बारात लेकर अस्पताल पहुंच गया. वार्ड में दोनों ने परिजन, डाक्टर व कर्मचारियों की उपस्थिति में सात फेरे लिए. छत्तीसगढ़ में यह खबर आग की तरह फैल गई, जिसने भी सुना तो शादी की प्रशंसा करते नहीं थक रहा है.
बताया गया है कि बैजलपुर निवासी रश्मि उर्फ लक्ष्मी पिता अगरदास महंत की शादी सक्ती के ग्राम परसाडीह निवासी राज उर्फ बंटी से तय हुई थी. दोनों की शादी होनी थी. लेकिन लड़की की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगडऩे पर लड़की को शहर के श्री नर्सिंग होम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां जांच करने पर पता चला कि रश्मि की बड़ी आंत में छेद है. डॉक्टरों का कहना था कि वक्त रहते ऑपरेशन नहीं कराया तो लड़की को दिक्कत हो सकती है. इसके बाद लड़के वालों ने ही लड़की को अस्पताल में भर्ती कराकर ऑपरेशन कराने का फैसला लिया. साथ ही तय तारीख यानि 20 अप्रैल को ही शादी कराने का फैसला किया. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर अस्पताल पहुंच गया. जहां पूरे विधि विधान के साथ शादी हुई. परिजनों का कहना था कि तारीख तय कर ली थी. आगे नहीं बढ़ा सकते थे. इसलिए ऐसा किया है. इस पूरे शुभ काम में अस्पताल प्रबंधन ने भी काफी सहयोग किया है. बताया गया है कि रश्मि घर पर ही रहती हैं. और पति खेती किसानी का काम करता है.