छप्पन दुकानों में अप्रवासी भारतीयों का मुख्यमंत्री चौहान ने किया स्वागत
भोपाल। पधारो म्हारे देश और मेहमां जो हमारा होता है वो जान से प्यारा होता है, गीत के बोल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के प्रसिद्ध फूड जोन 56 दुकानों में प्रवासी भारतीयों का स्वागत करते हुए कहा कि इंदौरवासियों ने तोरण द्वार लगा कर ही नहीं बल्कि दिल के द्वार खोल कर अतिथियों का स्वागत किया है। मैं ऐसे अतुलनीय और अद्भुत इंदौरवासियों का देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूँ।
मुख्यमंत्री चौहान धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ 56 दुकान पहुँचे। मुख्यमंत्री चौहान का 56 दुकान के व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं व्यापारियों ने पुष्प-गुच्छ एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रवासी भारतीयों का शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 56 दुकान भाषण देने की जगह नहीं खाने-पीने का स्थान है और भाषण देकर मैं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ अन्याय नहीं कर सकता। जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी उपस्थित थे।
देश भक्ति के गीतों के साथ सुसज्जित मंच पर मुख्यमंत्री चौहान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में नदिया चले, चले रे धारा और मेहमां जो हमारा होता है वो जान से प्यारा होता है, गीत सुनाए। व्यापारी भाइयों ने मुख्यमंत्री का 56 दुकान पर छप्पन भोग के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्निक व्यंजनों का लुत्फ उठाया।